HNN/लाहौल-स्पीति
मैदानी इलाकों में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक पहाड़ों का रुख कर रहे हैं। अप्रैल और मई में पर्यटकों की संख्या अपेक्षा के अनुरूप नहीं रही थी। अब चुनाव संपन्न होने के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है।
प्रदेश के पर्यटन स्थलों में शिमला, मनाली, लाहौल-स्पीति, धर्मशाला, चायल, नारकंड़ा, कुफरी में भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। पिछले साल मानसून की बरसात की वजह से पर्यटन सीजन खराब गया था। इस बार हिमाचल के पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की बढ़ती तादाद को देखते हुए लग रहा है कि इस बार हिमाचल में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसी बीच कई पर्यटक बारालाचा दर्रा पहुंचे, जहां पर्यटकों ने बर्फ के बीच मस्ती की। पर्यटक यहां पर आकर साहसिक गतिविधियों का भी जमकर लुत्फ ले रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों बढ़ते तापमान और बढ़ती गर्मी ने लोगों का दोपहर को घर से बाहर निकलाना मुश्किल कर दिया है। ऐसे में मैदानी क्षेत्रों में बढ़ती गर्मीयों से राहत पाने के लिए पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना आरम्भ कर दिया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group