HNN / ऊना
लुधियाना से ऊना आ रहे एक व्यक्ति को बस में गर्मी के बहाने नशीला पानी पिलाकर लूटने का मामला सामने आया है। बेसुध हालत में तीन शातिरों ने व्यक्ति से 12,000 रुपये सहित मोबाइल फोन लूट लिया। व्यक्ति को जब होश आया तो उसने तुरंत पुलिस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
जानकारी के अनुसार पवन कुमार (50) पुत्र रत्न चंद निवासी मोहल्ला मोरवाड़ी बाथू, तहसील हरोली, जिला ऊना पिछले कई वर्षों से लुधियाना में मजदूरी करके अपने परिवार को पाल रहा है। वह जब कमाए हुए रुपये लेकर वापिस अपने घर ऊना आ रहा था तो वह 8:00 बजे लुधियाना के समराला चौक पर गांव के लिए आने वाली बस का इंतजार कर रहा था।
इस बीच तीन शातिर आए और उन्होंने उसके साथ बातचीत करना शुरू कर दी। बाते करते-करते चारो बस में चढ़ गए। इसी दौरान गर्मी के बहाने इन तीन शातिरों ने पवन को पानी पिलाया। इसके कुछ देर बाद ही वह बेेहोश हो गया। जब सुबह 11:30 बजे बस नंगल पहुंची तो पवन अपनी सीट पर बेहोश ही पड़ा था। इस पर चालक-परिचालक ने उसे उठाया। पवन को जब होश आया तो उसने अपनी आपबीती पंचायत प्रधान सुरेखा राणा को बताई और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी।