HNN / शिलाई
जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बांदली ढाढस के नवयुवक मंडल ढाढस द्वारा गणतंत्र दिवस पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता आज संपन्न हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता रजत तोमर युवा अधिवक्ता व भाजपा युवा नेता शिलाई ने की। युवक मण्डल के अध्यक्ष ध्यान सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 38 कबड्डी टीमो ने भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मुकाबला बड्यार व जासवी बी के बीच हुआ, जिसमें जासवी बी ने बड्यार को 70-30 के अंतर से पराजित किया।
दूसरा सेमीफाइनल मैच ढाढस व बिन्दोली के बीच हुआ जिसमें बिन्दोली ने ढाढस को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मुकाबला जासवी व बिन्दोली के बीच हुआ जिसमें जासवी की टीम विजयी रही।इससे पूर्व ढाढस पहुंचने पर क्लब व ग्रामीणों ने रजत तोमर का फूलमाला पहनाकर ढोल नगाड़ों से धूमधाम से स्वागत किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की बधाई दी।
मुख्य अतिथि रजत तोमर ने इस अवसर पर विजेता व उप-विजेता टीमो को बधाई दी। क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता की विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने 31 हजार जबकि उप-विजेता को 15 हजार रुपये का नकद पुरुस्कार दिया। इस अवसर पर क्लब के सदस्य ग्रामीण व खिलाड़ी मौजूद रहे।