Himachalnow/ऊना
पुलिस ने उपमंडल गगरेट में चिट्टा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने 50.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। यह एक सप्ताह के भीतर ही पुलिस ने चिट्टा की दूसरी बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आरोपी की पहचान दीपक कश्यप (28) पुत्र हरविंदर सिंह निवासी बहादुरपुर होशियारपुर पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों की मानें तो पंजाब के होशियारपुर का बहादुरपुर चिट्टा तस्करी का अड्डा बन गया है।
पुलिस रिमांड के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया था कि वह होशियारपुर से चिट्टा लेकर आए हैं। एएसपी संजीव भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने होशियारपुर के एक युवक से 50.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।