HNN/ शिलाई
राजकीय माध्यमिक विद्यालय गंगटोली (शिलाई) में जिला बाल संरक्षण इकाई जिला सिरमौर द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सभी बाल संरक्षण संबंधी कानूनों व योजनाओं बारे जागरूक करना था। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के अध्यापक फकीर चंद ने जिला बाल संरक्षण इकाई सिरमौर के अधिकारियों का स्वागत किया व बच्चों को आरटीई अधिनियम-2009 के बारे में जानकारी दी।
जिला बाल संरक्षण इकाई से बाल संरक्षण अधिकारी सोहन पुण्डीर ने जिला बाल संरक्षण इकाई की कार्य प्रणाली के बारे में बच्चो को पूर्ण जानकारी दी। साथ ही उन्होंने किशोर न्याय अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006, पोक्सो अधिनियम-2012 आदि कानूनों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप कुमार ने जिला बाल संरक्षण इकाई के द्वारा चलाई जा रही योजनाएं फोस्टर केयर, आफ्टर केयर, एडॉप्शन व बाल श्रम अधिनियम-2016 और गुड टच और बेड टच के बारे में बच्चो को जानकारी दी। इस जागरूकता शिविर में विद्यालय की सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व अभिभावकों सहित लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group