HNN/काँगड़ा
खाद्य सुरक्षा विभाग ने त्यौहारी सीजन को लेकर जिला कांगड़ा में चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत शनिवार को रैत, गग्गल व चंबी क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभाग की ओर से 40 किलोग्राम मिठाई नष्ट की गई।
इन मिठाइयों में रसगुल्ले, बर्फी व कलाकंद सहित अन्य मिठाइयां शामिल रहीं। खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त डॉ. सविता ठाकुर ने बताया कि विभाग की ओर से शनिवार को किए गए मिठाइयों की दुकानों के औचक निरीक्षण के दौरान 40 किलोग्राम मिठाई को नष्ट करने के साथ 20 सैंपल एकत्रित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि त्यौहारी सीजन को लेकर विभाग की ओर से चलाई जा रही विशेष मुहिम आगे भी जारी रहेगी। विभाग की ओर से मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच की जा रही है और खराब मिठाइयों को नष्ट किया जा रहा है।