HNN/ शिमला
लगातार बढ़ रही महंगाई ने आम लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। महंगाई निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों की कमर तोड़ रही है। बता दें जरूरी खाद्य पदार्थों की कीमतों में 10 से 15 फीसदी तक का इजाफा हुआ है। ऐसे में गृहस्थी का बजट पूरी तरह गड़बड़ा गया है।
लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि कमाई और खर्च के बीच लगातार बढ़ती खाई को किस तरह पाटा जाए। उन्हें पेट्रोल-डीजल, बिजली, पानी और रसोई गैस की कीमतें पहले से ही रुला रही हैं। पिछले दस दिन के भीतर ही चीनी के दामों में दो से तीन रुपए प्रति बढ़ोतरी हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके साथ दाल उड़द, साबुत मूंग, काबुली चने, मूंग धुली, दाल चना, वनस्पति घी सहित मसालों के दामों में भी उछाल आया है। पशुपालकों को 70 रुपए में मिल रहा तारामीरा अब 80 रुपए में खरीदना पड़ेगा। खाद्य तेल 160 से 180 रुपए तक पहुंच गया है।
खाद्य वस्तु पुराने दाम नए दाम
चीनी 40 42
दाल माह 100 110
धुली मूंग दाल 138 146
काबुली चना 129 135
चावल बासमती 64 70
लाल मिर्च 320 380
काली मिर्च 600 750
डालडा घी 125 130
देगी मिर्च 550 700
सबूत मूंग 85 100
रौंगी दाल 90 100
बादाम गिरी 650 700
जीरा 280 400
तारामीरा 70 80
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group