लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

खड्ड में गिरने से जलशक्ति विभाग के कर्मचारी की मौत, अपने साथियों के साथ…

PRIYANKA THAKUR | Jul 1, 2022 at 1:05 pm

HNN / किन्नौर

जिला के पुलिस थाना सांगला के तहत पलिंगचे दुर्गा माता मंदिर के समीप जलशक्ति विभाग के कर्मचारी की खड्ड में गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान हाकम सिंह (50) पुत्र चरण दास निवासी गांव दोफदा, तहसील रामपुर, जिला शिमला के तौर पर हुई है।

जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब हाकम सिंह अपने अन्य साथियों के साथ पांगी से लौट रहे थे। मां दुर्गा माता मंदिर के समीप वे कार से बाहर निकले। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह सड़क से करीब 500 मीटर नीचे बासपा खड्ड में जा गिरे।

अंधेरा काफी होने के चलते अन्य साथियो ने पुलिस थाना सांगला को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही डीएसपी रिकांगपिओ की अगुवाई में पुलिस का दल मौके पर पहुंचा और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को घटनास्थल से बाहर निकाला गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। डीएसपी रिकांगपिओ नवीन जाल्टा ने मामले की पुष्टि की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841