लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

क्षेत्र में अचानक हुआ विस्फोट, घास चर रहे बैल का फटा जबड़ा

PRIYANKA THAKUR | Oct 6, 2021 at 10:57 am

HNN / कांगड़ा

जिला कांगड़ा के योल में एक मवेशी घास चर रहा था। अचानक उस समय जोरदार धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बैल का जबड़ा फटा हुआ था और बाहर निकला हुआ था। इसके बाद इसकी सूचना तुरंत पशुपालन विभाग को दी गई और पुलिस को भी इस घटना के बारे में सूचित किया गया।

हादसे का अभी तक पता नहीं चल पाया है पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार बैल के मालिक किशोरी लाल ने बताया कि उसका बैल घर से थोड़ी दूरी पर ही खड्ड किनारे घास खा रहा था। इस दौरान जोरदार धमाके की आवाज सुनकर जब वह वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बैल का जबड़ा आधा बाहर निकला हुआ था। वहीं, पुलिस चौकी योल के प्रभारी नारायण दास ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841