लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

क्षेत्रीय बागवानी केंद्र धौलाकुआं में ‘गाजर घास’ उन्मूलन दिवस मनाया गया

Shailesh Saini | 2 अगस्त 2025 at 5:06 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

डॉ प्रियंका ठाकुर ने गाजर घास को बताया खतरनाक खरपतवार

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र धौलाकुआं में शनिवार को पार्थेनियम (गाजर घास) दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गाजर घास नामक हानिकारक खरपतवार के दुष्प्रभावों के प्रति लोगों को जागरूक करना और इसके नियंत्रण के उपाय बताना था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्र की सह निदेशक डॉ. प्रियंका ठाकुर ने बताया कि गाजर घास जिसे पार्थेनियम भी कहते हैं, एक अत्यंत खतरनाक खरपतवार है। यह पौधा मूल रूप से अमेरिका से आया है और अब पूरे भारत में तेजी से फैल चुका है।

यह न केवल फसलों के लिए नुकसानदायक है, बल्कि मनुष्यों और पशुओं के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ता है।इस मौके पर सहायक प्राध्यापिका डॉ. शिल्पा ने गाजर घास को नियंत्रित करने के जैविक और यांत्रिक तरीकों के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने वेरोनिया जैसी जैविक विधियों और इसके उन्मूलन में सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर भी जोर दिया।कार्यक्रम में सह निदेशक डॉ. प्रियंका ठाकुर, सहायक प्राध्यापिका डॉ. शिल्पा, यंग प्रोफेशनल-II डॉ. सिमरन कश्यप, कार्यालय कर्मचारी और फील्ड स्टाफ ने भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर केंद्र परिसर से गाजर घास को हटाने का अभियान चलाया और इस हानिकारक खरपतवार के प्रति जागरूकता फैलाने की शपथ ली।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]