खेल खेलो नशा छोड़ो सिरमौर क्रिकेट कप में युवाओं का जोश
हिमाचल नाऊ न्यूज़
खेल खेलो नशा छोड़ो खेलेंगे युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा” थीम के अंतर्गत सिरमौर क्रिकेट 2025 का पांचवां दिन आज बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। वीरवार क कुल पांच मैच खेले गए, जिनमें क्रेजी बॉय चीखर और पी आर सी कुसेनू ए ए ठियोग ने अपने मैच जीते।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पहला मैच क्रेजी बॉय चीखर और सिरमौर टाइगर भटवाड़ के बीच खेला गया, जिसमें क्रेजी बॉय चीखर ने जीत दर्ज की। दूसरा मैच मास्टर ब्लास्टर खूनोटीयो और पी आर सी कुसेनू ए ए ठियोग के बीच खेला गया, जिसमें पी आर सी कुसेनू ए ए ठियोग ने जीत हासिल की।
तीसरा मैच हाटी स्पोर्ट्स सोसाइटी फागु और पी आर सी कुंठ के बीच खेला जाना था, लेकिन पी आर सी कुंठ टीम के मैदान में समय पर न पहुंचने पर कमेटी ने हाटी स्पोर्ट्स सोसाइटी फागु को विजय घोषित कर दिया।
चौथा मैच हाटी स्पोर्ट्स सोसाइटी फागु और क्रेजी बॉय चीखर के बीच खेला गया, जिसमें क्रेजी बॉय चीखर ने जीत दर्ज की।पांचवां मैच सुपर मैक्स खेरी और पी आर सी कुसेनू ए ए ठियोग के बीच खेला गया, लेकिन बारिश होने के कारण मैच को बीच में रोकना पड़ा। इस मैच के परिणाम की घोषणा बाद में की जाएगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





