HNN/ चंबा
जिला चंबा के पुराने बस स्टैंड खैरी के पास एक नाबालिग लड़का क्रिकेट खेलते वक्त गेंद पकड़ने के चक्कर में पांव फिसलने से रावी नदी में डूब गया।
लड़के की पहचान मोहित कुमार (16) पुत्र राकेश कुमार निवासी खिलग्रां के रूप में हुई है। लड़के के दोस्तों ने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया। वहीं पुलिस सूचना मिलते ही रावी नदी में डूबे लड़के की तलाश में जुट गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक मोहित अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान खेलते हुए गेंद के पीछे भागते समय अचानक उसका पैर फिसल गया, जिस कारण बाहर रावी नदी में जा गिरा।
जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसकी हर जगह तलाश की परंतु वह कहीं नहीं मिला। घटना के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मोहित की तलाश में जुट गई। मामले की पुष्टि डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि पुलिस लड़के की तलाश में जुटी हुई है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





