लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कौंला वाला भूंड पर फिर कहर: भारी भूस्खलन से आवाजाही ठप, लोग परेशान

Shailesh Saini | 23 अगस्त 2025 at 10:17 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सिरमौर में शुक्रवार से जारी मूसलाधार बारिश ने बढ़ाया कहर, जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:

सिरमौर जिले में शुक्रवार शाम से लगातार शनिवार सुबह तक जारी भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बारिश का कहर नाहन-कौंला वाला भूंड वाया सैनवाला रोड पर भी देखने को मिला, जहां बर्मा पापड़ीपचायत के गुलेरिया के पास भारी भूस्खलन हो गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

भूस्खलन के कारण सड़क का एक लंबा हिस्सा मलबे से पूरी तरह ढक गया है, जिससे इस महत्वपूर्ण मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से रुक गई है।

यह वही जगह है जहां 2022 में भी इसी तरह का भूस्खलन हुआ था, जिसके चलते सड़क 10-12 दिनों के लिए बंद हो गई थी। एक बार फिर, इस भूस्खलन ने क्षेत्र के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं और उनका जिला मुख्यालय नाहन से सीधा संपर्क कट गया है।

सड़क बंद होने से स्थानीय लोग भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं। जिला मुख्यालय नाहन आने के लिए अब उन्हें कई किलोमीटर का लंबा सफर वाया सुरला और चासी बनोग होकर तय करना पड़ रहा है।

खबर लिखे जाने तक लोक निर्माण विभाग की मशीनरी मौके पर नहीं पहुंच पाई थी, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति निराशा है। यह भूस्खलन लगातार हो रही बारिश के कारण जिले में उत्पन्न हुई दिक्कतों का एक बड़ा उदाहरण है, जिसने पूरे क्षेत्र की रफ्तार थाम दी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]