लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

को-ऑपरेटिव बैंक नौहराधार घोटाला: सहायक प्रबंधक गिरफ्तार

Ankita | 25 अगस्त 2024 at 8:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/नाहन

सिरमौर जिले के नौहराधार स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की शाखा के सहायक प्रबंधक ज्योति प्रकाश को करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की जांच अभी जारी है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुटी है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ज्योति प्रकाश ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करते हुए किसान क्रेडिट कार्ड के फर्जी खाते खोले और लगभग 4.02 करोड़ रुपये की राशि का हेर-फेर (गबन) किया। इस राशि को ज्योति प्रकाश ने विभिन्न टर्म लोन बैंक्स आउन डिपॉजिट व कैश क्रेडिट लिमिट बैंक्स आउन डिपॉजिट के खातों में ट्रांसफर करके उन्हें बंद कर दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस बहुचर्चित मामले में राज्य सहकारी बैंक के जिला प्रबंधक प्रियदर्शन पांडे, नौहराधार शाखा की प्रबंधक प्रियंका और कार्यकारी सहायक विवेक प्रकाश ने पुलिस थाना संगडाह में शिकायत दर्ज करवाई थी.जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि ज्योति प्रकाश ने लोगों की एफडीआर और चेकबुक अपने पास रखी थी और लोगों में इतना विश्वास पैदा कर दिया था कि उस पर कोई शक नहीं कर सके।

इस मामले में पुलिस ने एक विशेष जांच दल का गठन किया है, जो मामले की जांच कर रही है। एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि तफ्तीश के दौरान आरोपी ज्योति प्रकाश पुत्र प्रदीप कुमार निवासी गांव भूईरा तहसील व थाना राजगढ़ (सिरमौर) के विभिन्न बैंकों में खुलवाए खातों की जानकारी के लिए पत्राचार किया गया और लेन-देन वाले खातों को फ्रीज कर गहनता से जांच की गई।

नामजद आरोपी की पत्नी के खातों की जानकारी भी प्राप्त की गई और मामले संबंधी सभी कागजात कब्जे में लिए गए। जांच के दौरान यह भी पता चला है कि आरोपी ज्योति प्रकाश 2012 से इसी शाखा में कार्यरत है। आरोपी लोगों की एफडीआर, चेकबुक को बैंक में अपने पास रखता था। आरोपी को बीते दिन गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसके अलावा बैंक का ऑडिट करवाया जा रहा है। इसके बाद ही पता चल पाएगा कि यह पैसा कहां से आया और किसे दिया है। इसमें और कितने लोग शामिल है, जिसकी गहनता से अभी पूछताछ की जानी बाकि है। आज, ज्योति प्रकाश को न्यायालय में पेश किया जाएगा और पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। जांच अभी जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]