लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोविड टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत को मिलेंगे दस लाख

SAPNA THAKUR | 2 नवंबर 2021 at 11:25 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ज़िला में प्रतिदिन 6800 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य निर्धारित

HNN/ चंबा

उपायुक्त डीसी राणा ने कहा है कि ज़िला में कोविड टीकाकरण की दूसरे डोज के शत-प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित समय से पूर्व हासिल करने में पहला स्थान प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत को दस लाख रुपये जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली ग्राम पंचायतों को पांच लाख और ढाई लाख की अतिरिक्त विकासात्मक ग्रांट उपलब्ध करवाई जाएगी। वे जिला में कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान की समीक्षा के लिए एसडीएम और खंड स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में बोल रहे थे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बैठक में टीकाकरण अभियान को और गति देने के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा के दौरान जिला के सभी स्वास्थ्य खंडों में प्रतिदिन टीकाकरण के नए लक्ष्य निर्धारित किए गए। डीसी राणा ने बताया कि जिला में प्रतिदिन 6800 लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित किए गए लक्ष्यों के अनुसार स्वास्थ्य खंड भरमौर के तहत प्रतिदिन 500, स्वास्थ्य खंड चूड़ी के तहत 1200, स्वास्थ्य खंड किहार के तहत 1300, इसी तरह स्वास्थ्य खंड पांगी में 100, स्वास्थ्य खंड पुखरी के तहत 900 , स्वास्थ्य खंड समोट के तहत 1530 जबकि स्वास्थ्य खंड तीसा के तहत 1270 लोगों को प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।

उपायुक्त ने उपमंडल स्तर पर स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष को पूर्ण प्रभावी तरीके से संचालन को लेकर सभी एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोगों की दूसरी डोज की समय अवधि पूरी होते ही उन्हें फोन के माध्यम से संदेश पहुंचाना भी सुनिश्चित बनाया जाए। उपायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों से कोविड नियंत्रण के लिए जारी एसओपी का पालन सुनिश्चित बनाने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी जिला अधिकारी 3 नवंबर को टीकाकरण स्थलों का दौरा कर आवश्यक सुझावों से अवगत करवाएं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]