HNN/ शिमला
दुनिया के कई देशों में लगातार फैल रहे कोविड-19 के मामलों को लेकर प्रदेश में प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ चुका है। हालांकि प्रदेश में अभी कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है। बावजूद इसके अन्य देशों में बढ़ रहे कोविड के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता है।
इसी कड़ी में आज प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा की सभी सीएमओ के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। बैठक में प्रधान सचिव ने कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। सीएमओ को निर्देश दिया गया कि आरएटी टेस्टिंग से अब आरटी पीसीआर टेस्ट पर वर्किंग करें।
वहीं लोगों को प्रिकॉशन डोज लगवाना अनिवार्य होगा। सुभाशीष पांडा ने लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की है साथ ही उचित दूरी बनाए रखने और मास्क पहने की सलाह दी गई है।