कोरोना के मामलों में गिरावट, मरीजों की संख्या घटकर हुई…

देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,396 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 201 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 69,897 हो गई है, जो राहत की बात है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 201 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,14,589 हो गई।

देश में लगातार 26 दिन से संक्रमण के दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम बनी हुई है। देश में अभी 69,897 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.16 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 7,255 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.64 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 0.69 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 0.90 प्रतिशत दर्ज की गई।


Posted

in

by

Tags: