Featured News

HNN/ शिमला

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहा है। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश ने केंद्र सरकार से कोरोना वैक्सीन की मांग की है। प्रदेश के कोरोना के मामले बढ़ते देख स्वास्थ्य विभाग सहित राज्य के लोग भी चिंता में पड़ गए है।

बता दें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई समीक्षा बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल ने प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों की ओर ध्यान दिलाया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना की पिछले एक सप्ताह की संक्रमण दर 6.6 हो गई है, जबकि अस्पताल में प्रवेश की दर 0.9 फीसदी पहुंच गई है, लेकिन प्रदेश में कोरोना वैक्सीन खत्म हो चुकी है, जिसकी केंद्र से कई बार मांग की जा चुकी है।

शांडिल ने बताया कि प्रदेश में प्रतिदिन 5,000 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं। इस समय यहां सक्रिय मरीजों की संख्या करीब 1,739 है। शांडिल ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य के अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर हैं।

Share On Whatsapp