लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कोरोना की हर स्थिति से निपटने को लेकर डीसी बोले- हमारी तैयारियां मुकम्मल

SAPNA THAKUR | 27 दिसंबर 2022 at 3:22 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

चीन में आए कोरोना के नए वेरिएंट के बाद भारत ने भी नागरिक सुरक्षा को लेकर मजबूत किलेबंदी शुरू कर दी है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा आपातकालीन तैयारियों की जांच करने के लिए मॉक ड्रिल करवाने की एडवाइजरी जारी की गई है। इसी कवायद के तहत प्रदेश के जिला सिरमौर मे भी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के निर्देशों के बाद सीएमओ जिला सिरमौर डॉ अजय पाठक तथा मेडिकल कॉलेज नाहन के प्रिंसिपल डॉ श्याम कौशिक के द्वारा मॉक ड्रिल के तहत की गई तैयारियों का विस्तृत रूप से आंकलन किया गया।

जिला सिरमौर मुख्यालय में जहां एक मेक शिप अस्पताल तैयार किया जा चुका है तो वही जिला के तमाम स्वास्थ्य संस्थानों में कोविड टेस्ट के लिए सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। हालांकि जिला में अभी तक कोरोना पॉजिटिव के केवल दो ही मामले हैं जिनमें से एक नाहन मेडिकल कॉलेज में एडमिट है दूसरा अपने घर में क्वारंटाइन किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग के पास मौजूदा समय 242 ऑक्सीजन बैड, 30 आईसीयू बेड तथा 147 स्टैंडर्ड बेड उपलब्ध है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

कोरोना की आपातकालीन स्थिति से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पास 78 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित दवाओं का पूरा स्टॉक उपलब्ध है। उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को अपने बुनियादी ढांचे को मजबूत रखने के लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उपायुक्त के द्वारा स्वास्थ्य विभाग को कोविड स्पेसिफिक सुविधाओं को परखने के लिए भी कहा गया है।

उपायुक्त के द्वारा जीनोम सीक्वेंसिग और कोविड टेस्टिंग के साथ-साथ आम जनमानस से लापरवाही ना बरतने की अपील भी की गई है। उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम ने कहा कि की गई मॉक ड्रील के तहत कोविड से निपटने के तहत तमाम उपकरणों की किर्यान्वय स्थिति पर परिस्थिति को भी परखा गया है।

उधर, डॉक्टर अजय पाठक सीएमओ सिरमौर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जिला सिरमौर किसी भी तरह की कोरोना संबंधी आपदा से निपटने को लेकर पूरी तरह तैयारी कर चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लापरवाही से बचने की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बिना मास्क बिल्कुल भी ना जाए। उन्होंने कहा कि सर्दी-जुखाम आदि होने पर अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं।

उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल के तहत रखे गए तमाम नियमों को अपनाने पर ना केवल खुद को सुरक्षा मिलेगी बल्कि प्रशासन को भी और बेहतर सुविधाओं के साथ-साथ अच्छे इंतजाम करने का मौका मिलेगा। डॉक्टर अजय पाठक ने बताया कि राष्ट्रीय कॉल के तहत जिला में भी कोविड को लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम तरह की परिस्थितियों से निपटने को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]