HNN/कुल्लू
जिला कुल्लू में बंजार क्षेत्र के कोठाची गांव में एक अग्निकांड पेश आया है। जहां आग की चपेट में आकर एक मकान जलकर राख हो गया है। इस अग्निकांड में पीड़ित बालक राम को लाखों का नुकसान हुआ है। हालांकि गनीमत यह रही कि अग्निकांड में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जानकारी के मुताबिक, परिवार के लोग खेतों में काम करने के लिए गए थे। इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर बना काष्ठकुणी शैली के मकान से ग्रामीणों ने धुआं उठते देखा।
सभी ग्रामीण और पीड़ित परिवार मौके पर पहुंचे तो मकान में आग लग गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगोंं ने अग्निशमन विभाग बंजार को इसकी सूचना दी। लेकिन तंग सड़क के कारण अग्निशमन विभाग का वाहन 400 मीटर पीछे ही रुक गया। ऐसे में अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के साथ पेयजल योजना को तोड़ कर आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की। लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से जल गया।
अग्निशमन केंद्र बंजार के फायरमैन मान सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मकान की निचली मंजिल में मवेशियों को रखा गया था, जिन्हें आग लगने पर बाहर निकाल दिया था। उन्होंने बताया कि आगजनी में पीड़ित बालक पुत्र झड़ू राम गांव कोठाची तहसील बंजार जिला कुल्लू को लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ है।