HNN/ श्री रेणुका जी
श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कोटी धीमान पंचायत के वार्ड मेंबर के साथ मारपीट का मामला जानकारी में आया है। मामला मीटिंग के दौरान का है। बताया जा रहा है कि पंचायत मीटिंग चल रही थी तो इसी दौरान कुछ लोगों ने वार्ड मेंबर विनोद के साथ मारपीट करी।
जिसके बाद मामला गरमा गया। लोगों के द्वारा बीच-बचाव करने के बाद मामला थाने तक पहुंच गया। स्थानीय व्यक्ति राजेंद्र ठाकुर का कहना है कि यह घटना पंचायत में चल रही मीटिंग के दौरान घटी। शिकायतकर्ता के द्वारा नरेश कुमार अमर सिंह तथा लायक राम को नामजद किया गया है। शिकायत में मारपीट के साथ-साथ जान से मारने की धमकी दी जाने की भी बात कही गई है।
डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शिकायतकर्ता का मेडिकल करवा दिया गया है।