HNN/ शिमला
केंद्र व राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार की छात्रवृतियों बारे कोटी कॉलेज में वीरवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ कमलेश ठाकुर ने की। उन्होने बताया कि कल्पना चावला उत्कृष्ट छात्रवृति योजना के तहत छात्राओं को सालाना 15 हजार रूपये और इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छा़त्रवृति योजना के तहत दस हजार रूपये सालाना वजीफा दिया जाता है।
इसी प्रकार पोस्ट मेेट्रिक छात्रवृति योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति और ओबीसी विद्यार्थियों तथा आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए डॉ अंबेदकर छात्रवृति योजना कार्यान्वित की जा रही है जिसके तहत सालाना चार हजार रूपये वजीफा दिया जाता है। उन्होने विद्यार्थियों से अपनी पात्रता अनुसार छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने की सलाह दी।
कॉलेज के सहायक आचार्य अनुपम वर्मा ने बताया कि कार्यशाला में केेंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृतियों प्रकाश डाला। जिसमें बच्चों को छात्रवृति पोर्टल,, पंजीकरण प्रक्रिया,, प्रमाण पत्रों के अपलोड व ऑनलाईन आवेदन करने बारे जानकारी दी गई।