एसडीएम अरुण शर्मा ने की बैठक की अध्यक्षता
HNN/चंबा
एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी चंबा अरुण शर्मा की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में लोकसभा निर्वाचन-2024 को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बैठक में विभिन्न गठित टीमों को वरिष्ठ नागरिकों, कोरोना पॉजिटिव, अपंग लोगों तथा भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा सूचीबद्ध आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारियों की सुविधा के लिए पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से मतदान करवाने को लेकर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
अरुण शर्मा ने साथ में यह भी बताया कि ऐसे लोगों को मतदान करने के लिए एक विशेष सुविधा केंद्र बनाया जाएगा ताकि कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न रह सके। इस अवसर पर मतदान प्रक्रिया को लेकर नायब तहसीलदार संजय शांडिल ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।
इन विभागों के कर्मियों को मिलेगी सुविधा
स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और एंबुलेंस सेवाओं में तैनात कर्मी, अग्निशमन विभाग, राज्य परिवहन निगम के लोकल रूट को छोड़कर ड्राइवर और कंडक्टर्स, राज्य दुग्ध संघ तथा सहकारी दुग्ध सभाओं के दुग्ध वितरण सेवाओं से संबंधित कर्मचारी, भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत स्थानीय प्रेस प्रतिनिधि, जल शक्ति विभाग के पंप ऑपरेटर और टर्नर, राज्य विद्युत बोर्ड से इलेक्ट्रीशियन और लाइनमैन तथा जेल कर्मियों को आवश्यक सेवाओं की सूची में रखा गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group