कॉलेज में हुई मारपीट मामले में चार छात्र निलंबित

HNN/ ऊना

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में दो गुटों के बीच हुई खूनी झड़प के बाद कॉलेज की अनुशासन कमेटी ने चार छात्रों को निलंबित कर दिया है। हालांकि इन छात्रों को मात्र 15 दिनों के लिए ही कॉलेज से निलंबित करने का फैसला लिया गया है। वही, मारपीट की इस घटना में और कौन-कौन छात्र शामिल थे इसका भी पता लगाया जा रहा है तथा कॉलेज प्रबंधन द्वारा उन्हें भी निलंबित किया जा सकता है।

बता दें कि पीजी कॉलेज में सोमवार को छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान चार युवकों पर डंडे से हमला कर उन्हें बुरी तरह जख्मी कर दिया गया। इसके बाद पूरे कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। माहौल को बिगड़ता देख प्रिंसिपल तिलोकचंद ने कॉलेज परिसर को खाली करवाया और बाहर मेन गेट पर ताला जड़ दिया।

वहीँ, कॉलेज की अनुशासन कमेटी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मारपीट की वारदात में शामिल चार छात्रों को 15 दिन के लिए निलंबित करने का फैसला लिया। कॉलेज के प्राचार्य त्रिलोक चंद ने बताया कि कॉलेज का माहौल खराब करने पर अनुशासन कमेटी की तरफ से मारपीट में शामिल चार छात्रों को निलंबित किया गया है।


Posted

in

,

by

Tags: