HNN / राजगढ़
जिला सिरमौर में कॉलेज के एक छात्र ने ईमानदारी की मिसाल पेश कर मोबाइल को उसके असली मालिक तक पहुंचाया। राजगढ़ कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र सुशांत को सड़क पर पड़ा एक नया मोबाइल फ़ोन मिला। यह मोबाइल बिलकुल नया था और हजारों रुपये की कीमत का था। जानकारी के अनुसार शनिवार को नेपाली मजदूर मन बहादुर का नया मोबाइल फोन पुराने बस अड्डे के समीप गिर गया।
मन बहादुर को लगा कि अब उसका नया फ़ोन कही नही मिलेगा, उसने आस छोड़ दी थी। लेकिन सुशांत को जब बस अड्डे के पास मोबाइल गिरा हुआ मिला तो उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए इस फोन को तुरंत ट्रैफिक पुलिस में तैनात मुख्य आरक्षी कुलवंत ठाकुर को सौंपा। इसके बाद पुलिस द्वारा इस मोबाइल को उसके असली मालिक तक पहुंचाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सबसे बड़ी बात तो यह है कि मोबाइल को देखकर भी इस युवक का ईमान जरा सा भी नहीं डिगा। क्षेत्र में सभी युवक की इस ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group