लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कॉमन कॉर्प और हंगेरियन कॉमन कॉर्प से मालामाल होंगे किसान

Shailesh Saini | 21 मार्च 2025 at 8:38 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बीज के लिए अब दूसरे राज्यों पर निर्भरता हो जाएगी खत्म

शैलेश सैनी/नाहन

प्रदेश मत्स्य पालन विभाग इन दिनों मछलियों की विभिन्न प्रजातियों के स्पॉन तैयार करने में जुटा हुआ है। इसके तहत जिला सिरमौर मत्स्य विभाग द्वारा पहली बार बड़ी संख्या में मार्केट डिमांड के अनुसार हंगेरियन कॉमन कार्प और कॉमन कार्प के पालन के लिए 20 लाख स्पॉन पांवटा साहिब के बद्रीपुर स्थित फिश फॉर्म में तैयार कर रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बता दें कि हंगेरियन कॉमन कार्प, कॉमन कार्प की एक नस्ल है जिसे अमूर कॉमन कार्प भी कहा जाता है। यह नस्ल 2022 में सिरमौर में लाई गई थी। ये ब्रीड हंगरी देश की मानी जाती है। जबकि, कॉमन कार्प दुनिया में सबसे ज्यादा पाई जाने वाली मछली है, जिसे मीठे पानी की मछली भी कहा जाता है।

इसके अलावा जिले में गोल्डन, रोहू, कतला के भी 3 लाख के करीब स्पॉन तैयार किए जा रहे हैं। हालांकि, जिला में ट्राउट मछली का भी उत्पादन किया जा रहा है, लेकिन इसका उत्पादन निजी क्षेत्रों में किया जा रहा है। जिला सिरमौर में नौहराधार और धामला में बड़े स्तर पर इसकी पैदावार की जा रही है।

पहले यहां का किसान हंगेरियन कॉमन कॉर्प और कॉमन कॉर्प के लिए स्पॉन लेने के लिए नालागढ़ और पंजाब के होशियारपुर पहुंचते थे। अब इन मछली उत्पादकों को जिला सिरमौर के फिश फॉर्म से ही प्रचूर मात्रा में स्पॉन उपलब्ध होगा।

विभाग की ओर से इन दिनों तैयार किए जा रहे स्पॉन की हर तरह से देखरेख की जा रही है। जिला सिरमौर में मौजूदा समय में 800 मछुआरे और 150 फिश फार्मर हैं। जिला में ट्राउट सहित अन्य प्रजातियों की मछलियों के कुल 93 यूनिट हैं।

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना और मुख्यमंत्री कॉर्प मत्स्य पालन योजना लागू है। मुख्यमंत्री कॉर्प मत्स्य पालन योजना के तहत तालाब बनाने के लिए हर वर्ग के लिए 80 फीसदी सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है।

जबकि, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत 40 फीसदी सामान्य श्रेणी और 60 फीसदी एससी, एसटी और महिला के लिए छूट का प्रावधान है।विभाग की ओर से जिला की ज्यादा से ज्यादा जल संपदा का दोहन हो पाए, इसको लेकर जागरुकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं।

इसके तहत किसानों को मत्स्य पालन से संबंधित तमाम तरह की जानकारी और लाभों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। बता दें कि जून-जुलाई में नदियों आदि स्थानों पर मछली के शिकार के लिए प्रतिबंध रहता है।

इसकी बड़ी वजह इन दिनों मछलियां अंडे देती हैं। नदियों के लिए बड़े सस्ते रेट पर मछुआरों के लिए परमिट जारी किए जाते हैं। इसमें विभाग गरीब किसानों के लिए नदियों में मछलियों के शिकार के लिए परमिट जारी करता है।

उधर, सहायक निदेशक मत्स्य विभाग डा. सोमनाथ पटियाल ने बताया कि जिला सिरमौर के बद्रीपुर स्थित फिश फॉर्म में हंगेरियन कॉमन कॉर्प और कॉमन कॉर्प के 10-10 लाख स्पॉन तैयार किए जा रहे हैं। ये पहली बार है कि जिला में इतने बड़े स्तर पर ये कार्य हो रहा है।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]