HNN/ शिमला
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हिमाचल कैबिनेट बैठक हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा के बाद निर्णय लिए गए हैं। बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय रात्रि कर्फ्यू को समाप्त करने का लिया गया है।
जी हां, पहले प्रदेश सरकार ने जहां कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते नाइट कर्फ्यू लगा दिया था तो वहीं अब इसे कैबिनेट बैठक ने हटा दिया है। इसके अलावा अब इंडोर और आउटडोर में क्षमता के 50 फीसदी लोग एकत्र हो सकेंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
वही, इस कैबिनेट बैठक में ठेकेदारों को भी कुछ हद तक राहत प्रदान की गई है। कैबिनेट बैठक में तय हुआ है कि ठेकेदारों की पेमेंट जल्द सरकार कर देगी और उन्हें करीब 270 करोड़ रुपये की राशि बकाया दी जाएगी। बता दें कि प्रदेश भर में ठेकेदार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिसके चलते सीएम ने आनन-फानन में कैबिनेट बैठक बुलाई थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group