कैबिनेट बैठक आज, लिए जाएंगे कई अहम निर्णय…

HNN / शिमला

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज सोमवार को होने जा रही है। यह बैठक सचिवालय में 10:00 बजे शुरू होगी जो दोपहर 12:00 बजे तक चलेगी। 2 घंटे तक चलने वाली इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे। तो वहीं दोपहर 2:00 बजे के बाद विधानसभा का सत्र भी शुरू हो जाएगा जिसकी दो बैठके शेष रह गई है।

बता दें कि आज कैबिनेट बैठक में प्रदेश में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों को मालिकाना हक देने पर सरकार फैसला ले सकती है। इसके अलावा आबकारी नीति का ड्राफ्ट भी तैयार है। कैबिनेट को फैसला लेना है कि शराब के ठेकों को रिन्यू करना है या फिर नए सिरे से ठेकों की नीलामी की जानी है। वही, बैठक में कर्मचारियों के रिक्त पद भरे जाने और स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने का मामला भी कैबिनेट में है।


Posted

in

, ,

by

Tags: