लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

केंद्र सरकार का ‘ऐतिहासिक’ फैसला, जीएसटी में हुए बड़े बदलावों का भाजपा ने किया स्वागत

Shailesh Saini | 7 सितंबर 2025 at 9:36 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

जीएसटी अब दो स्लैब में, गरीब-किसानों को मिलेगी राहत; प्रदेश प्रवक्ता ने सुक्खू सरकार की आलोचना को बताया’समाज विरोधी’

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन:

केंद्र सरकार ने जीएसटी में जो बड़े सुधार किए हैं, उनकी हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सराहना की है। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कहा कि यह फैसला आम जनता के लिए एक बड़ी राहत है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि अब जीएसटी केवल दो टैक्स स्लैबों – 5% और 18% – में लागू होगा।गुप्ता ने कहा कि जीएसटी में इस संशोधन से रोजमर्रा की चीजें, खाद्य पदार्थ, साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, बागवानी और कृषि उपकरण सभी सस्ते हो जाएंगे।

इससे देश के करोड़ों गरीब लोगों, विशेष रूप से किसानों और बागवानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने यह बदलाव करके सही मायने में एक कल्याणकारी सरकार होने का परिचय दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस नए बदलाव से छोटे व्यापारियों को भी फायदा होगा। अब डेढ़ करोड़ रुपये तक के कारोबार वाले व्यापारी तिमाही आधार पर पर भी आसानी से रिटर्न भर पाएंगे, जिससे उनके लिए व्यापार करना आसान होगा।

विनय गुप्ता ने बताया कि जीएसटी बिल में बदलाव का मुख्य उद्देश्य आम आदमी और छोटे व्यवसायियों को राहत देकर अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है।विनय गुप्ता ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जीएसटी में हुए इन बदलावों की सुख सरकार के मंत्रियों द्वारा की गई आलोचना ‘समाज विरोधी’ है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की आलोचनात्मक टिप्पणियों से यह साबित हो गया है कि वे समाज के कल्याण के प्रति कभी गंभीर नहीं रहे हैं, जबकि मोदी सरकार ने हर वर्ग की चिंता करते हुए विश्वभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]