HNN/ शिमला
किसान उत्पादक कंपनी के लिए शेयर पूंजी अनुदान निधि योजना पर कृषि विभाग द्वारा जिला स्तरीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सयुंक्त कृषि निदेशक डॉ रघबीर सिंह ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। किसान संगठन, प्रगतिशील किसान, संगठन बनाकर इस ईजीएफ स्कीम तथा अन्य योजनाओं का लाभ अवश्य उठा सकते हैं।
इस अवसर पर लघु कृषक कृषि व्यापार संघ के प्रतिनिधि एसबी कटियार ने बताया कि लघु कृषक कृषि व्यापार संघ भारत सरकार का एक पंजीकृत संस्था है जो भारत सरकार कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय के अधीन काम करता है। इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए इस तरह के जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किए जा रहे है ताकि किसान इसका लाभ उठा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसान उत्पादक संगठन कंपनियों के शेयर पूंजी आधार को मजबूत बनाने में सहायता प्रदान करना है, जिसके तहत पात्र कृषक संगठन शेयर धारक सदस्यों को शेयर पूंजी अंशदान के बराबर राशी अनुदान में प्राप्त करने में समर्थ बनाती है। इस योजना के तहत अधिकतम 15 लाख तक अनुदान प्राप्त किया जा सकता है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group