भुंतर के पास त्रैहण चौक पर हुआ हादसा
HNN/कुल्लू
कुल्लू जिले के भुंतर में रविवार सुबह एक स्कूटी साइन बोर्ड से टकरा गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। हादसा त्रैहण चौक के पास नेशनल हाईवे तीन पर हुआ।
स्कूटी चालक शौर्य, जो बिहार का निवासी है, के अलावा रूपाली (मंडी से) और तनवी (भुंतर से) भी स्कूटी पर सवार थीं। हादसे में स्कूटी चालक को अधिक चोटें आईं। घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू लाया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई करेगी।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841