Himachalnow/कुल्लू
कुल्लू जिले में स्थित ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क में कस्तूरी मृग, भूरा भालू और ब्लू शीप की गणना के लिए विशेष अभियान मंगलवार से शुरू हो गया है। पार्क प्रशासन ने इस अभियान के लिए 11 टीमें गठित की हैं जो अलग-अलग बीटों में गणना कार्य करेंगी। यह टीमें नौ नवंबर तक गणना कार्य करेंगी।
ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के निदेशक संदीप शर्मा ने बताया कि इस अभियान के दौरान कस्तूरी मृग, भूरा भालू और ब्लू शीप की गिनती की जाएगी। यह गणना विलुप्ति के कगार पर पहुंची प्रजातियों को संरक्षित करने और उनके वास क्षेत्रों की स्थिति का अध्ययन करने में मददगार साबित होगी।
पार्क में कस्तूरी मृग, ब्लू शीप और भूरा भालू की गणना आवाज, दूरबीन और स्कैनिंग से होगी। पार्क में लगभग 50 से अधिक ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं और नियमित रूप से पार्क के कर्मचारियों द्वारा गश्त की जाती है। इस अभियान की रिपोर्ट 2025 की शुरुआत में जारी होने की संभावना है।