लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस


कुल्लू में फर्जी केसीसी लोन घोटाला, तीन दोषियों को तीन-तीन साल कैद

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

पीएनबी ढालपुर शाखा में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करोड़ों के केसीसी ऋण मंजूर करने के मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने तीन आरोपियों को सजा सुनाई है। दोषियों पर लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है और न चुकाने पर अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

कुल्लू

कोर्ट ने सुनाया कड़ा फैसला
सीबीआई विशेष न्यायाधीश डॉ. परविंदर सिंह अरोड़ा ने पूर्व शाखा प्रबंधक अमर सिंह बोध, ताशी फुंचोग और दौलत राम को तीन-तीन साल कैद की सजा सुनाई। अमर सिंह बोध पर 45 हजार रुपये जबकि अन्य दोनों पर कुल 1.10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। यह मामला 11 अप्रैल 2015 को सीबीआई एसीबी शिमला द्वारा दर्ज किया गया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

फर्जी दस्तावेजों से बांटे गए लोन
आरोप था कि 2010 से 2012 के बीच इन आरोपियों ने 41 फसल ऋण (केसीसी) फर्जी राजस्व दस्तावेज और गैर-भार प्रमाण पत्र के आधार पर स्वीकृत कर 1.83 करोड़ रुपये वितरित किए। दौलत राम के नाम पर जारी कई ऋणों में उसकी तस्वीर तो थी, लेकिन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किसी और के थे। नकली जमाबंदी, जाली चार्ज सृजन रिपोर्ट और फर्जी अनुसूची घोषणा पत्र भी मामले का हिस्सा थे।

ऑडिट में खुला घोटाला
यह घोटाला बैंक ऑडिट के दौरान उजागर हुआ। जांच में सामने आया कि भूमि स्वामित्व से जुड़े दस्तावेज गलत थे और आरोपियों ने तत्कालीन वरिष्ठ प्रबंधक को भी गुमराह किया। इससे पहले भी अमर सिंह बोध व अन्य सहयोगियों को ऐसे ही मामलों में सजा मिल चुकी है, जबकि 38 और चार्जशीट पर फैसले आना बाकी हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]