HNN/कुल्लू
कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर बालाजी होटल के समीप सैनिक चौक में कमरा नंबर 204 में दबिश दी, जहां से 45 ग्राम चिट्टा और 4 युवक बरामद हुए। आरोपियों की पहचान राहुल, विशाल, अमृतपाल सिंह और रवि के रूप में की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसके अलावा, पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में अवैध शराब बरामद की है तथा 2 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। पहले मामले में पुलिस थाना मनाली की टीम ने आलू ग्राऊंड के पास गश्त के दौरान एक कार से 110 लीटर अवैध शराब बरामद की। आरोपी रोशन लाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दूसरे मामले में पुलिस चौकी मणिकरण की टीम ने टाहुक गांव में एक चाय/मोमो की दुकान से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की। इस मामले में एक महिला के खिलाफ पुलिस थाना कुल्लू में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





