लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

किशन कपूर ने गद्दी समुदाय को ट्राइबल स्टेटस दिलाने में निभाई अहम भूमिका : अविनाश राय खन्ना

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / धर्मशाला

पूर्व सांसद किशन कपूर के निधन को बताया अपूरणीय क्षति

अविनाश राय खन्ना ने किशन कपूर के परिवार से की मुलाकात

धर्मशाला । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने स्वर्गीय किशन कपूर के निवास पर जाकर उनके परिवारजनों से मुलाकात की और उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इसे भाजपा और प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

गद्दी समुदाय के लिए किशन कपूर का योगदान

अविनाश राय खन्ना ने कहा कि किशन कपूर का जीवन जनसंघ से जुड़ा रहा और वे एक मृदुभाषी और मिलनसार नेता थे। गद्दी समुदाय को जनजातीय (ट्राइबल) दर्जा दिलाने में उनका बड़ा योगदान रहा, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।

राजनीतिक जीवन में उल्लेखनीय उपलब्धियां

किशन कपूर की शिक्षा खनियारा और धर्मशाला में हुई थी। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में तीन बार राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में सेवा दी, एक बार लोकसभा सांसद रहे और पांच बार धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक चुने गए।

प्रदेश के विकास में निभाई अहम भूमिका

अविनाश राय खन्ना ने कहा कि किशन कपूर ने मंत्री रहते हुए प्रदेश के विकास और जनकल्याण के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। भाजपा परिवार ने एक सशक्त नेता को खो दिया है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

बेटे शाश्वत कपूर से भी की भेंट

इस अवसर पर अविनाश राय खन्ना ने किशन कपूर के बेटे शाश्वत कपूर से भी मुलाकात की और परिवार को सांत्वना दी।

📢 लेटेस्ट न्यूज़

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]