लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस


पूह में ग्रीष्मोत्सव समापन पर मंत्री जगत सिंह नेगी बोले—संस्कृति हमारी धरोहर, इसे सहेजना सबका दायित्व

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

किन्नौर जिला के पूह में तीन दिवसीय ग्रीष्मोत्सव का समापन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि मेले और त्यौहार क्षेत्र की संस्कृति के प्रतीक होते हैं और इन्हें संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।

किन्नौर

जनजातीय क्षेत्रों की समृद्ध संस्कृति को मिलेगा और बढ़ावा

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

संस्कृति को संरक्षित रखने का संकल्प
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय क्षेत्रों की विशिष्ट संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी परंपराओं से जुड़ी रहे। उन्होंने कहा कि किन्नौर की विविध सांस्कृतिक पहचान इसे वैश्विक मंच पर अलग स्थान दिलाती है और बदलते समय में भी इस विरासत को बनाए रखना जरूरी है।

सौर ऊर्जा आधारित कोल्ड स्टोरेज की स्वीकृति
इस अवसर पर उन्होंने बागवानी विभाग की एमआईडीएच योजना के तहत सौर ऊर्जा आधारित कोल्ड स्टोरेज के निर्माण को मंजूरी दी और योजना का शुभारंभ किया। साथ ही स्वास्थ्य, उद्यान, जल शक्ति विभाग और स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और प्रोत्साहन राशि
समापन समारोह में पारंपरिक लोक नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मूरंग को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए 30 हजार रुपये और मेला समिति को 2 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान करने की घोषणा की।

खेल प्रतियोगिताओं के नतीजे
ग्रीष्मोत्सव में वॉलीबॉल में ग्रीन वैली कल्पा प्रथम और जेएस करनाली ग्रुप नेपाल द्वितीय रहे। कैरम एकल में इंद्रजीत प्रथम और दीपक द्वितीय, डबल में नेहा-भगत प्रथम और देव-नामो द्वितीय रहे। शतरंज अंडर 12 में रूद्धरा राज प्रथम और तेनजिन तनडुप द्वितीय, अंडर 19 गर्ल्स में अमृत तारा प्रथम और साक्षी कुमारी द्वितीय रहीं। पुरुष वर्ग में सुभाष ने पहला और करमा ने दूसरा स्थान पाया। पारंपरिक नृत्य में महिला मंडल ठांगी प्रथम, महिला मंडल फूरंग द्वितीय और महिला मंडल चांगों तृतीय रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]