रोटरी क्लब नाहन और प्राणीशास्त्र विभाग ने रेड रिबन क्लब के सहयोग से डॉ. वाई.एस. परमार पीजी कॉलेज नाहन में रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस शिविर में कुल 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया और प्रतिभागियों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराया गया।
नाहन
भव्य आयोजन में बढ़-चढ़कर की भागीदारी
रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक मुख्य अतिथि और प्रो. अमर सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विभव शुक्ला, डॉ. निशी और जूलॉजी विभागाध्यक्ष एवं रेड रिबन क्लब के संयोजक डॉ. विनीत कुमार ने भी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
रक्तदान के महत्व पर जोर
रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष रोटेरियन मनीष जैन ने बताया कि यह वर्ष का पहला रक्तदान शिविर है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम समाजहित में आयोजित किए जाएंगे। रोटेरियन नीरज गुप्ता ने रक्तदान को जीवन बचाने वाला सर्वोत्तम कार्य बताया।
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
इस अवसर पर रोटेरियन भविष्या गौतम, दिलप्रीत सिंह, अमन सबरवाल, सुनील शर्मा और अशोक सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group