भारी बारिश से सात दिन रुकी किन्नौर कैलाश यात्रा अब फिर शुरू हो गई है। पहले दो दिन केवल ऑफलाइन पंजीकरण होगा और 250-250 श्रद्धालु प्रतिदिन यात्रा कर सकेंगे।
किन्नौर
15 अगस्त से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों पंजीकरण सुविधा
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पहले दो दिन सिर्फ ऑफलाइन पंजीकरण
प्रशासन ने किन्नौर कैलाश यात्रा को दोबारा शुरू करने का निर्णय लिया है। 13 और 14 अगस्त को पंजीकरण सुबह 6 बजे से होगा और इन दो दिनों में प्रतिदिन 250 श्रद्धालु ही यात्रा कर सकेंगे।
15 अगस्त से पंजीकरण स्लॉट का नया सिस्टम
उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक ने बताया कि 15 अगस्त से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से पंजीकरण संभव होगा। इसमें प्रतिदिन 100 ऑनलाइन, 100 ऑफलाइन और 500 केटीए स्लॉट से पंजीकरण की सीमा तय की गई है। 15 अगस्त के पंजीकरण स्लॉट 13 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे से खुलेंगे।
यात्रा मार्ग बहाल, श्रद्धालुओं में उत्साह
भारी बारिश के कारण मार्ग पर कई जगह क्षति होने से यात्रा लगभग एक सप्ताह बंद रही। अब मार्ग बहाल होने के बाद इसे 30 अगस्त तक चलाया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं में उत्साह है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group