जन-जागृति और न्याय की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांग पिओ में विशाल विधिक साक्षरता शिविर आयोजित हुआ। इस दौरान लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता, नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
किन्नौर/रिकांग पिओ
जन-जागृति और विधिक सेवा पर विशेष बल
मिनी स्टेडियम रिकांग पिओ में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव एवं माननीय न्यायधीश रणजीत सिंह ने की। उन्होंने कहा कि विधिक साक्षरता शिविरों का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराना है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और स्वच्छ समाज के निर्माण में योगदान देने की अपील की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पर्यावरण संरक्षण पर न्यायधीश ने किया जोर
श्री रणजीत सिंह ने कहा कि हर नागरिक को स्वच्छता और पर्यावरण की जिम्मेदारी समझनी चाहिए। उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जुलाई माह से अब तक 11 हजार से अधिक पौधे रोपे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की रक्षा आने वाली पीढ़ियों के लिए सबसे बड़ा उपहार है।
नशा मुक्ति और कानूनी अधिकारों पर जागरूकता
कार्यक्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जितेंद्र कुमार सैनी ने युवाओं को नशे से दूर रहने का प्रण दिलाया और कानूनी अधिकारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में समय-समय पर विधिक शिविरों का आयोजन किया जाता है ताकि समाज के कमजोर वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता मिल सके। किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति को सहायता हेतु टोल फ्री नम्बर 15100 पर संपर्क करने की सलाह दी गई।
मुख्य अतिथि का सम्मान और विचार-विमर्श
सहायक आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि रणजीत सिंह को टोपी, शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता प्रेम लता ने स्वागत संबोधन दिया, जबकि विभिन्न वक्ताओं ने नशा मुक्त समाज, पर्यावरण संरक्षण, भू-मंडल सरंक्षण और आपदा पुनर्वास जैसे विषयों पर विचार साझा किए।
सड़क सुरक्षा पर नुक्कड़ नाटक से जनजागरण
कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक और संगीत प्रस्तुतियों के माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का संदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला महिला कल्याण परिषद की अध्यक्षा रत्न मंजरी, उप निदेशक उच्च शिक्षा कुलदीप डोगरा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





