HNN/ किन्नौर
हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस दौरान जहां 3 पुल क्षतिग्रस्त हो गए तो वही सेब के बगीचों को भी खासा नुक्सान पहुंचा है। सेब के बगीचों में पानी और मलबा घुस गया है जिससे सेब के पेड़ और पौधे क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ऐसे में बागवानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ा है।
हालाँकि गनीमत यह रही कि बाढ़ की चपेट में आने से किसी तरह का कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है। जानकारी अनुसार, पूह खंड के रिब्बा व ठंगी नाले में बाढ़ आई है और सांगला के गंगारंग खड़ में भी बाढ़ ने भारी तबाही मचाई। इस दौरान बाढ़ ने बोनिंग सारिंग में सेब के बगीचों में नुक्सान पहुंचाया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके साथ ही बाढ़ से तीन पुल भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। खोटोगो मीरु नाले में बाढ़ आने से पुराना हिंदुस्तान-तिब्बत मार्ग अवरुद्ध हुआ तो वहीं सांगला के गंगारंग खड़ में बाढ़ ने सेब के बगीचों को नुक्सान पहुंचाया है। ठंगी व रिब्बा नाले में पानी आने से भूमि कटाव हुआ है जिस कारण नाले के आसपास मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group