लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

किन्नौर कैलाश यात्रा आज से शुरू, पंजीकरण और मेडिकल जांच अनिवार्य की गई

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

किन्नौर जिले की प्रसिद्ध किन्नर कैलाश यात्रा आज 15 जुलाई से आरंभ हो रही है, जो 30 अगस्त तक चलेगी। प्रशासन ने यात्रा के सुचारू और सुरक्षित संचालन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त अमित कुमार ने बताया कि इस वर्ष यात्रा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और मेडिकल सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है।

यात्रियों के लिए मेडिकल जांच और सीसीटीवी निगरानी

उन्होंने बताया कि तंगलिंग गांव में यात्रियों का सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद ही उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी। यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

ग्रीन टैक्स भी लागू, पर्यावरण संरक्षण पर ज़ोर

इस वर्ष यात्रा मार्ग पर स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से स्थानीय पंचायत द्वारा यात्रियों से ‘ग्रीन टैक्स’ भी लिया जाएगा। इसका मकसद है कि पवित्र यात्रा मार्ग पर ठोस कचरे के प्रबंधन को प्रभावी बनाया जा सके और लिटरिंग की घटनाओं को रोका जा सके।

मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने इस पावन यात्रा के शुभारंभ पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि किन्नौर कैलाश भगवान शिव का दिव्य धाम है, जो हमारी लोक-संस्कृति और अध्यात्म का प्रतीक है। उन्होंने आशा जताई कि यह यात्रा सभी श्रद्धालुओं के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]