1 घंटे तक तड़पता रहा मैनेजर , देरी से मिला इलाज, नहीं बची जान
हिमाचल नाऊ न्यूज़ काला अंब
औद्योगिक क्षेत्र कला अंब त्रिलोकपुर रोड खैरी गली में स्थित सिस्टोल फार्मा के मैनेजर की फैक्ट्री में सीढियों से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है।मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार उमर 45 वर्ष निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश कला अंब की फर्म में मैनेजर पद पर कार्यरत था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
घटना सोमवार दोपहर की है। मैनेजर मनोज कुमार फैक्ट्री की ऊपरी मंजिल से सीढियो से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके पांव फिसलने से वह सर के बल नीचे आ गिरे।
बताया गया कि मनोज कुमार करीब 1 घंटे तक इलाज के लिए तड़पते रहे जिन्हें बाद में नजदीक अस्पताल पहुंचाया गया। सर में गहरी चोट आने के कारण उनके अस्पताल पहुंचने पर मृत्यु हो गई।
इस हादसे की खबर के बाद काला आम फार्मा जगत में शोक की लहर फैल गई है।इस दुर्घटना की जानकारी काला आम थाना पुलिस को भी मिल गई थी। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।खबर की पुष्टि एडिशनल एसपी के द्वारा की गई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group