HNN/ नाहन
प्रदेश में हुए जहरीली शराब कांड के बाद जहां सरकार सख्त हो चुकी है तो वही संबंधित विभाग भी पूरी तरह से एक्शन मोड में है। जिसके तहत जिला राज्य कर एवं आबकारी विभाग के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में भी छापेमारी की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान विभाग के द्वारा एक ट्रक को चेक किया गया। चेकिंग के दौरान पता चला कि ट्रक में सामान कुछ और था बिल किसी और चीज का था।
हालांकि स्प्रिट अथवा शराब से संबंधित कोई चीज तो भले बरामद ना हुई हो मगर चल रहे गोरखधंधे का पर्दाफाश हुआ है। ट्रक को पकड़ा गया उसका ई वे बिल बद्दी का कटा हुआ था। गाड़ी में शैंपू आदि कॉस्मेटिक का सामान भरा हुआ था। गाड़ी में करीब 45 लाख रूपए का सामान था। हैरानी की बात तो यह है कि बिल प्लास्टिक की बोतलों का था, जबकि गाड़ी में सामान शैंपू आदि था।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
विभाग के द्वारा पकड़े गए सामान को लेकर संबंधित कंपनी पर पौने 1400000 रूपए का जुर्माना भी लगाया गया। यहां बता दें कि विभाग के द्वारा अप्रैल माह से अभी तक अलग-अलग मामलों में 1 करोड़ 20 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है। उधर, खबर की पुष्टि उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग जिला सिरमौर प्रितपाल सिंह ने की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





