लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

काला अंब में तेज रफ्तार बाइक चालक टकराया टैंकर से, नशे में था धुत

PRIYANKA THAKUR | Sep 25, 2022 at 4:47 pm

गंभीर रूप से घायल मेडिकल कॉलेज नाहन किया रैफर, हालत नाजुक

HNN / काला अंब

काला अंब के मेंथापल में तेल टैंकर के साथ बाइक सवार के टकराने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बगैर नंबर अज्ञात युवक जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास बताई जा रही है, तेज रफ्तार के साथ नाहन की ओर जा रहा था। इसी दौरान नाहन की ओर से आ रहे तेल टैंकर एचपी 71ए1549 से युवक टकरा गया। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक टक्कर से काफी दूर जा गिरा तो वही मोटरसाइकिल टैंकर के नीचे जा घुसी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक नशे में धुत था और बड़ी तेज रफ्तार के साथ रॉन्ग साइड जाते हुए टैंकर से जा टकराया। इस घटना के बाद लोगों ने युवक को उठाकर नाहन अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी काला अंब थाना को भी दी गई। थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंच कर कार्यवाही में जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों का भी कहना है कि मोटरसाइकिल सवार काफी तेज रफ्तार में था, इस दौरान बारिश भी हो रही थी।

इस दुर्घटना के बाद युवक बेहोश हो गया था। युवक कौन है कहां का रहने वाला है यह जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। वही , मोटरसाइकिल पर ना तो रजिस्ट्रेशन नंबर था और ना ही कोई ऐसी जानकारी मिल पाई जिससे युवक का पता मालूम हो सके। युवक की हालत काफी गंभीर बनी हुई है, ऐसे में उसे पीजीआई भी रैफर किया जा सकता है।

उधर, , एडिशनल एसपी बबीता राणा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक शराब के नशे में धुत था। उन्होंने यह भी बताया कि घायल युवक काफी तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड था। बताया कि मामला मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ अंतर्गत धारा 279, 337 आईपीसी दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि युवक बेहोश है जिस कारण उसका नाम और पता फिलहाल नहीं पता चला है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841