शिकायतकर्ता ने नई गाड़ी और स्थानीय पता भी बताया बावजूद इसके….
HNN/ काला अंब
काला अंब के त्रिलोकपुर रोड पर टोल बैरियर कर्मियों के द्वारा स्थानीय व्यक्ति के साथ मारपीट किए जाने का मामला जानकारी में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनदीप कुमार पुत्र जागीर सिंह सुकेती निवासी अपनी टेंपरेरी नंबर की नई गाड़ी के साथ हरियाणा से हिमाचल की ओर आ रहा था। इस दौरान शिकायतकर्ता मनदीप कुमार के साथ उसके दोस्त विशाल और गुरमुख भी बैठे थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार जैसे ही मनदीप ने बैरियर क्रॉस करना चाहा तो टोल बैरियर कर्मियों से रोक दिया। मनदीप ने बताया कि उसका टेंपरेरी नंबर हिमाचल का है और वह सुकेती का स्थाई निवासी है। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस दौरान टोल बैरियर पर उनकी काफी बहस बाजी हुई। कुछ देर के बाद जब मनदीप अपनी गाड़ी और दोस्तों के साथ त्रिलोकपुर रोड की ओर जा रहा था तभी 6-7 टोल बैरियर कर्मियों ने उनका रास्ता रोक लिया।
जहां पर उनके साथ काफी ज्यादा मारपिटाई हुई। मारपीट करने के बाद यह सभी लोग फरार हो गए। मनदीप ने इस घटना की बाबत काला अंब थाना में टोल बैरियर के बेनाम कर्मियों के खिलाफ प्राथमिक रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। मामले की विवेचना एडिशनल एसएचओ भागीरथ टाटा, हेड कांस्टेबल सचिन कर रहे हैं। मामला अंतर्गत धारा 147 व 323 दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरमौर सोमदत्त ने खबर की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





