दिनदहाड़े लूट को दिया अंजाम, खाली कर दिया बैंक
HNN/ काला अंब
काला अंब त्रिलोकपुर रोड गली में स्थित ज्योति कोऑपरेटिव सोसायटी बैंक में दिनदहाड़े डाका डाला है।प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना करीब पौने 4:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तीन नकाबपोश बदमाश पिस्टल से लैस होकर बैंक में धमक गए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैंक में घटना के दौरान केवल दो ही कर्मचारी मौजूद थे। लुटेरों ने बैंक कर्मी के कनपटी पर पिस्टल लगाकर लॉकर में रखे 1,78,000 के लगभग हार्ड कैश को लूट लिया। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों डकैत मौके से फरार हो गए। घटना के बाद काला अंब में हड़कंप मच गया है।
घटना की जानकारी काला अंब थाना को दी गई।काला अंब थाना इंचार्ज मोहर सिंह का कहना है कि उन्होंने पुलिस पार्टी को घटनास्थल पर भेज दिया है। अभी उनके पास पूरी जानकारी नहीं आई है। बैंक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लूट के पैसों में आज की गई कलेक्शन भी शामिल थी।
हैरानी की बात तो यह है कि इस छोटी से कोऑपरेटिव सोसायटी बैंक में सुरक्षाकर्मी भी मौजूद नहीं है। संभवत लूटेरे ने इसे इजी टारगेट मानते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है।
बता दें कि यह शाखा एक घर के ऊपर खोली गई है। एक में केवल 2 ही कर्मचारी नियुक्त हैं। इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी भी शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




