लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

काला अंब के त्रिलोकपुर में भैंस चोर गिरोह सक्रिय

Ankita | 16 जनवरी 2024 at 5:27 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

घर वाले सोए रह गए, चोर 2 लाख रुपए की दो भैंस लेकर हुए फरार, मामला दर्ज

HNN/ काला अंब

जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र काला अंब के त्रिलोकपुर पंचायत में इन दिनों भैंस चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। त्रिलोकपुर के बुडढियों गांव में बीते शनिवार की देर रात को दो दुधारू भैंसों के चोरी किए जाने का मामला संज्ञान में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी जगदेव सिंह जायसवाल के परिवार वालों ने सुबह जब अपनी पशुशाला में देखा तो दो भैंसें गायब थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

दोनों भैंसें संगल सहित गायब पाए जाने पर घर वालों को यह सुनिश्चित हो गया कि उनके पशुधन की चोरी हो गई है। बावजूद इसके जयसवाल परिवार ने अपनी दोनों दुधारू भैंसों को आसपास भी खोजना शुरू किया, मगर वह कहीं नहीं मिली। बताया जा रहा है कि रात को चोर दबे पांव पशुशाला में पहुंचे थे।

इस दौरान गांव के कुत्तों ने भी बहुत शोर मचाया, मगर ठंड अधिक होने के कारण न केवल जयसवाल परिवार बल्कि आस-पड़ोस का कोई भी व्यक्ति घर से नहीं निकला। चोर पूरी तरह से निश्चिंत होकर दोनों भैंसों को लेकर रफू चक्कर हो गए। बताया जा रहा है दोनों भैंस दूध देने वाली थी और जिनकी कीमत 1,00,000 प्रति भैंस थी।

बताया तो यह भी जा रहा है कि इससे पहले भी साथ लगते गांव में चोरों ने पशुधन चोरी किया था। बावजूद इसके अभी तक चोर पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाए हैं। उधर, थाना अध्यक्ष मोहर सिंह ने बताया कि मामला चोरी के अंतर्गत दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के साथ-साथ पुलिस दल को सहारनपुर की ओर भी रवाना किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस संजीदगी के साथ चोरों की तलाश कर रही है। थाना इंचार्ज ने यह भी बताया कि चोरी की गई भैंसों को स्लॉटर हाउस में भी तलाशा जा रहा है। उन्होंने बताया कि रात को पुलिस ग्रस्त दल और सक्रिय किया जाएगा। जल्द ही चोरों को भी पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामला अंतर्गत 379 आईपीसी दर्ज कर जांच की जा रही है

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]