नाहन
कोर्ट के स्टे के बावजूद पेड़ काटने से भड़की हिंसा, एक ही समुदाय के दो गुट आपस में भिड़े
जमीन विवाद को लेकर दो साल बाद फिर भड़की हिंसा
औद्योगिक क्षेत्र काला अंब के खारी गांव में मंगलवार दोपहर एक ही मुस्लिम गुज्जर समुदाय के दो गुटों के बीच जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गई। यह संघर्ष उस वक्त शुरू हुआ जब एक पक्ष ने कोर्ट के स्टे आदेश के बावजूद विवादित जमीन पर सफेदे के पेड़ काट दिए।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लाठी-डंडों से हुआ हमला, पुलिस भी आई चपेट में
घटना की जानकारी मिलते ही काला अंब और नाहन सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जैसे ही स्थिति को संभालने की कोशिश की, अचानक दोनों पक्ष आपे से बाहर हो गए और लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर टूट पड़े। इस संघर्ष में दोनों पक्षों के 11 लोग और दो पुलिस कर्मी घायल हो गए।
घायलों की स्थिति और मेडिकल उपचार
सभी घायलों को नाहन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायलों में इरफान, सकीना, जाकिर, राकीब, तकि मोहम्मद, नवाज़ुद्दीन और फजल दीन सहित कई महिला और पुरुष शामिल हैं।
विवाद की पुरानी पृष्ठभूमि और राजनीतिक संरक्षण
जानकारी के अनुसार यह विवाद पिछले एक वर्ष से चला आ रहा है। दोनों पक्षों ने न्यायालय से जमीन पर स्थगनादेश लिया हुआ है। इससे पहले भी दो साल पूर्व दोनों गुटों में हिंसक टकराव हो चुका है। विवाद में शामिल पक्षों को अलग-अलग राजनीतिक दलों का संरक्षण प्राप्त होने की बात भी सामने आई है। गोली मोहम्मद और सलाम द्दीन एक गुट में हैं, जबकि दूसरा गुट नक्की मोहम्मद और फजल दीन का है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





