लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

काला अंब में एटीएम से 25 लाख की शातिराना ढंग से चोरी, आरोपी ने अपना गुनाह किया कबूल

Ankita | 3 सितंबर 2023 at 3:05 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ नाहन

सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन के साथ-साथ हरियाणा की सीमा पर स्थित हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में शुमार कालाअंब में एटीएम से लाखों रुपए के केश चोरी का मामला सामने आया है। प्रारंभिक छानबीन में करीब 25 लाख रुपए के नगदी की चोरी एटीएम से की गई है। यह चोरी भी कि अलग किस्म की है।

जानकारी के मुताबिक नाहन शहर व औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में दो बैंकों के अलावा पोस्ट ऑफिस नाहन के एटीएम में आउटसोर्स कंपनी के कर्मचारी ने ही करीब 25 लाख रुपए का गोलमाल किया है। मामला बेहद ही रोचक है। जानकारी के मुताबिक नाहन शहर में देश के सबसे बड़े बैंकों में शुमार स्टेट बैंक आफ इंडिया के करीब एक दर्जन एटीएम विभिन्न हिस्सों में स्थापित है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के भी नाहन शहर में तीन से चार एटीएम लोगों की सुविधा के लिए लगाए गए हैं। यही नहीं पोस्ट ऑफिस का एटीएम भी नाहन शहर के गुंनु घाट सिथित मुख्य पोस्ट ऑफिस के बाहर स्थापित है। नाहन शहर के लगभग सभी एटीएम वर्तमान में आउटसोर्स के आधार पर कंपनी को दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक नाहन शहर व औद्योगिक क्षेत्र काला अंब के एटीएम में पैसा डालने का ठेका सभी बैंकों ने आउटसोर्स के आधार पर दो कंपनियों को दिया है।

इनमें से एक कंपनी के एक कर्मी द्वारा जब इन एटीएम में कैश डाला जाता था तो एटीएम को कैश वाले स्थान से लॉक नहीं किया जाता था। उसके पश्चात एटीएम से गुपचुप तरीके से मौका मिलते ही पैसों की चोरी की जाती थी। अपनी तरह के चौंकाने वाले इस पहले मामले में अभी तक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के अलावा एचडीएफसी व पोस्ट ऑफिस के एटीएम में से करीब 25 लाख रुपए के आसपास का गोलमाल हुआ है।

जिसमें पोस्ट ऑफिस के एटीएम में करीब 8 लाख रुपए, स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम से करीब 12.50 लाख रुपये जबकि एचडीएफसी के एटीएम से करीब अढाई से तीन लाख रुपए की चोरी हुई है। बाकायदा इस सिलसिले में संबंधित बैंकों द्वारा आउटसोर्स कंपनी को भी सूचित किया गया है। जिसके बाद पुलिस में भी शिकायत दर्ज की जा चुकी है। बताया जा रहा है कि करीब 25 लाख रुपए का गोलमाल एक माह के भीतर केवल तीन वितीय संस्थानों के एटीएम से किया गया है।

पोस्ट ऑफिस के नाहन स्थित गुन्नू घाट में मुख्य डाकघर के साथ लगे एटीएम के अलावा एचडीएफसी बैंक के नाहन के तीन एटीएम जबकि स्टेट बैंक आफ इंडिया के काला अंब स्थित एटीएम से पैसों की गुपचुप तरीके से चोरी की गई है ।इस बात का खुलासा तब हुआ जब बैंकों द्वारा प्रतिदिन एटीएम से की जाने वाली ट्रांजैक्शन की क्रॉस वेरिफिकेशन की जाती है। बताया जा रहा है कि इस तरह का एटीएम में ही चोरी का मामला यह नया है।

सूत्रों के मुताबिक बैंकों व पोस्ट ऑफिस ने जिस कंपनी को एटीएम में कैश डालने का जिम्मा दिया है उस कंपनी ने भी इस मामले में एक आरोपी कर्मी को चिन्हित कर लिया है।यह भी पता चला है कि संबंधित कर्मी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। फिलहाल जिला सिरमौर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। आउटसोर्स कंपनी द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है।

गौर हो कि एटीएम में कैश डालने का जिम्मा अब बैंक स्वयं नहीं करते हैं। इसका एक कारण यह भी है कि बैंक के पास कैश को लाने ले जाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध नहीं होते हैं ।एटीएम में जब आउटसोर्स की कंपनी द्वारा पैसा डाला जाता है तो बाकायदा बुलेट प्रूफ वाहन के अलावा गनमेन भी साथ होते हैं। साथ ही आउटसोर्स कंपनी के दो से तीन कर्मचारी इस पूरे प्रक्रिया में साथ रहते हैं।

अब इन्हीं कर्मचारियों में से एक कर्मचारी की नियत भारी राशि को देख कर डोल गई तथा उसने नाहन शहर के अलावा औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एटीएम से एक माह के भीतर ही 25 लाख से आसपास की नगदी पर हाथ साफ कर लिया है। उधर, इस बारे में जब पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि नाहन शहर व औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एटीएम से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है।

उन्होंने कहा कि इस मामले में बैंक में कैश डालने के लिए हायर की गई आउटसोर्स कंपनी ने शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी की शिकायत के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस अधीक्षक रमन कुमार मीणा ने बताया कि कंपनी ने यह भी कहा है कि इस मामले में एक कर्मचारी को चिन्हित किया गया है तथा उक्त कर्मचारी ने कंपनी के समक्ष भी अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फिलहाल स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ,एचडीएफसी व डाक विभाग के एटीएम से चोरी किए गए पैसों की रिकवरी होना शेष है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]