HNN / काला अंब
जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय अजय कुमार निवासी सढोरा जिला अंबाला हरियाणा के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अजय रविवार को अपनी बाइक से बोगरिया इलाके में कबाड़ एकत्रित करने आया था। इस दौरान वह सड़क के साथ एक ढांक में बाइक समेत जा गिरा। बाइक तो ढांक में अटक गई, मगर वह नीचे खड्ड में जा गिरा और उसकी मौत हो गई। वही , आज सुबह जब गांव वालों ने खड्ड में एक शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इसके बाद कालाअंब पुलिस सूचना मिलते ही खड्ड के पास पहुंची। उसके बाद शव को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए डा वाईएस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नाहन भिजवाया गया।
उधर, कालाअंंब पुलिस थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक कबाड़ी का काम करता था। उन्होंने कहा कि बाइक एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





